Welcome on the page of K. T. Computer, H.No. 31, Near Sarkari School,Tandhera, Distt. Muzaffar Nagar (U.P.)                  ऑपरेटिंग सिस्टम के प्रकार                  31+ कीबोर्ड शॉर्टकट, जो बनाए आपकी इंटरनेट ब्राउज़िंग को फ़ास्ट (Learn Internet Browsing Keyboard Shortcut In Hindi)                  कंप्यूटर की सामान्य प्रश्नोत्तरी - भाग १                  यहाँ से करे आकर्षक font (फॉण्ट) डाउनलोड                  कम्प्यूटर के बारे में प्रतियोगी परिक्षाओं हेतु महत्‍वपूर्ण तथ्‍य - computer questions for competitive exams                  सभी ओपन प्रोग्राम्स को टैब्ड इंटरफेस में लाए और अपनी कंप्यू्टींग को आसान बनाएं                  कंप्यूटर का इतिहास (History of Computer)                  FOSS क्या है और इसके उद्देश्य आईये जानतें है                  My Documents का स्‍थान कैसे बदले और इसके डेटा की रक्षा करें?                  पिक्चर्स को पेंसिल स्केच या कार्टून में ऑनलाइन कैसे रूपांतरित करें?                  सुपर कम्प्यूटर के बारे में जाने                  कंप्यूटर से फ़ाइलों को हमेशा के लिए डिलीट करना चाहतें हैं? तो इसके 3 तरीके हैं                  कंप्यूटर पर हिंदी आसानी से कैसे टाइप करें                  विंडोज में फ़ाइलों के कन्‍टेन्‍ट को सर्च कैसे करे? और यह आपके लिए जरूरी क्‍यो है?                  विंडोज में महत्वपूर्ण डेटा की रक्षा कैसे करें?                  हमारा मस्तिष्‍क से कम्‍प्‍यूटर की तुलना                  9 गजब के रोचक फैक्‍ट व्हाट्सएप्प के बारे में - 9 Interesting Amazing Fact About WhatsApp                  कम्प्यूटर के लाभ और हानि                  फेसबुक वीडियो को डाउनलोड कैसे करे?                  कंप्‍यूटर क्‍या है - What is Computer                 

K. T. Computer



IT World Article

GUI (ग्राफिकल यूजर इंटरफ़ेस) क्या है

GUI meaning in hindi –

अधिकतर भारतीय computer में windows का उपयोग opreating system के तौर पर करते है लेकिन क्या आप जानते है शुरूआती दिनों में ऐसा नहीं था computer पर तब console mode में काम किया जाता था यानि हम चीजों को देख नहीं पाते थे और हमे computer पर किसी काम को करने के लिए उसे command देकर काम करवाते थे तो जाहिर है बहुत कुछ सीमित था एक तो हर कोई इन्सान आसानी से computer चलाना नहीं सीख सकता था और दूसरा उस पर काम करना भी अपेक्षाकृत मुश्किल था |

अब हम माउस का इस्तेमाल कर फोटोज या विडियो edit कर पाते है वो इसलिए है कि हम उन्हें देख पाते है और मनचाहे बदलाव उनसे करना संभव है और इसी प्रणाली को हम GUI (ग्राफिकल यूजर इंटरफ़ेस) के नाम से जानते है | GUI (ग्राफिकल यूजर इंटरफ़ेस) के आने के बाद ही computer आमजन के लिए उपयोगी हुआ है क्योकि इसे चलने के लिए पहले जटिल codes का उपयोग होता था जबकि अब हम केवल स्क्रीन पर देखकर ही कार्य करते है जन्हा पहले किसी एक फाइल को बनाने के लिए हमे एक लम्बा command देना होता था वंही अब माउस के इस्तेमाल से हम कुछ सेकंड्स में किसी फाइल को बना सकते है और उस पर काम कर सकते है |

अगर आप देखना चाहते है कि पुराने समय में computer केसे काम करता था तो आप computer में Run में जाकर cmd टाइप करे तो जिस प्रकार डॉस में काम किया जाता है पहले के दिनों में यही एकमात्र जरिया था computer से communicate करने का | GUI (ग्राफिकल यूजर इंटरफ़ेस) के आने के बाद चीजों में तेजी से विकास हुआ है |

सम्बंधित आर्टिकल



सबसे ज्यादा देखा गया



लेटेस्ट पोस्ट